HEADLINES


More

बल्लभगढ़ - सिटी पार्क बचाओ को लेकर पूर्व विधायक शारदा राठौर के नेतृत्व में हुआ धरना - प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 14 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ के सिटी पार्क पर कब्जे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमे स


रकार और उसके प्रतिनिधियों की खामोशी को लेकर काफी  किरकरी हो रही है। बल्लभगढ़ के सिटी पार्क बचाओ को लेकर पूर्व विधायक शारदा राठौर के नेतृत्व में धरना - प्रदर्शन हुआ।  जिसमे शहर के अधिकांश लोगो ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। शारदा राठौर ने कहा कि वह शहर की प्रांड वायु माने जाने वाले इस एक मात्र पार्क पर किसी भी कीमत पर कब्ज़ा नहीं होने देंगी। कुछ अधिकारिओं की मिली भगत से भूमाफिया सर्वोच न्यायालय इस पार्क में कब्जे को लेकर केस अवश्य जीत गए है , लेकिन सरकार के पास इस पार्क को बचाने के लिए बहुत से साधन है।  सरकार इस भूमि योग्य भूमि का अधिग्रहण करके पार्क को बचा सकती है।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस सन्दर्म ठोस कार्य करके पार्क  को नहीं बचाया तो वे इस वापिस कराने के किसी भी हद तक जा सकती है।  शारदा राठौर का कहना था कि सर्वोच न्यायलाय के आदेश की आड़ में खोरी के हजारो घर तोड़ दिए जाते है , जबकि बड़े बड़े फार्म हॉउस को बचाने के के लिए प्रशासन फोर्स नहीं होने का बहाना बना देता है। 

No comments :

Leave a Reply