HEADLINES


More

राज्य स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम में फरीदाबाद के अध्यापकों ने दिखाया हुनर

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,11 फरवरी। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि राज्य स्तर के रंगोत्सव कार्यक्रम में जिला के दो अध्यापकों ने कठिन मेहनत और लगन से बेहतर प्रदर्शन करके राज्य स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करके पूरे जिला का नाम रोशन किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि एनआईटी-3 राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अध्यापिका श्रीमती हेमलता देवी ने फोल्क डांस में और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिर्जापुर की पीजीटी इकोनॉमिक्स श्रीमती शैली रानी  ने 3डी आर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूरे फरीदाबाद जिला के शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इन अध्यापकों पर गर्व है और ये अध्यापक शिक्षा विभाग के अन्य अध्यापकों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बनेंगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलबीर कौर ने बताया कि वे मिर्जापुर स्कूल की प्रिंसिपल भी है। उन्होंने कहा कि दोनों अध्यापकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि  एनआईटी-3 स्कूल प्रिंसिपल के  रविंद्र मनचंदा द्वारा भी सराहनीय काम किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग दोनों अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हैं कि आने वाले समय में अपने बच्चों का भविष्य बनाएं और उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं।‌


No comments :

Leave a Reply