HEADLINES


More

मोहना रोड के साथ बन रहे नाले के कार्य का टिपरचंद शर्मा ने निरक्षण किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 23 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ। मोहना रोड के साथ बन रहे नाले के कार्य का हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा ने निरक्षण किया और नाले के कार्य को कर रहे ठेकेदार से जल्द नाले के कार्य को पूरा करने की बात की। इस अवसर पर उन्होंने ठेकेदार के सुपरवाइजर और नगर निगम के जेई विपिन शर्मा को  यादव कालोनी के रास्ते के सामने डाली गई पुलिया को 5 फुट और चौड़ा करने की बात की। श्री टिपरचंद शर्मा ने कहा कि यादव कालोनी के स्थानीय


निवासियों के कहने पर पुलिया को चौड़ा कराया जाएगा ताकि यहाँ से कालोनी के आने जाने में लोगो को दिक्कत न आये। उन्होंने कहा कि नाले का कार्य लगभग 2 साल तक कोरोना समय मे रुक गया था उसके बाद एनजीटी के आदेशों पर सभी कंस्ट्रक्शन कार्य रुक गए थे। अब नाले का कार्य चला हुआ है और जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा। श्री टिपरचंद शर्मा ने कहा कि यह नाला बल्लबगढ की लाइफ लाइन है यदि इसका पक्का निर्माण न कराते तो जीवन भर लोगो को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता, इसलिये परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा के निवेदन पर  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस नाले को पक्का कराने के लिए हरि झंडी दी थी। आज मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर कार्य चला हुआ है।इसके उपरांत श्री शर्मा ने मौके पर ही नाले में जगह जगह भरी हुई गंदगी को साफ कराने के लिए मोके पर ही जेसीबी से कार्य की शुरुआत कराई। इसके अलावा उन्होंने वीटा प्लांट रोड से मोहना रोड की तरफ से आ रही दोनो नालियों की निकासी को भी दुरुस्त करने के लिए निगम के अधिकारियों से बात की ताकि आने वाले बरसात के मौसम में जलभराव न हो। इस मौके पर पारस जैन, हरप्रसाद गोड़, हरिओम गर्ग, मोहन गर्ग, संजय शर्मा,विपिन शर्मा,अशोक शर्मा, संजीव बंसल सहित गणमान्य दुकानदार मौजूद रहे।  

No comments :

Leave a Reply