HEADLINES


More

20 फरवरी से 24 फरवरी तक पांच दिवसीय विशाल नि:शुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 16 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 फरवरी। एक पहल - दिव्यांग मुक्त फरीदाबाद की ओर कार्यक्रम के तहत माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) फरीदाबाद व जिला रेडक्रास सोसायटी एवं समाज कल्याण विभाग फरीदाबाद के साथ भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग एवं तत्वावधान में आगामी 20 फरवरी से 24 फरवरी तक पांच दिवसीय विशाल नि:शुल्क दिव्यांग क


ल्याण शिविर का आयोजन सेक्टर 7 स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा। शिविर में जांच उपरांत जरूरतमंदों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। शिविर की तैयारियों को लेकर आज माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट व जिला रेडक्रास सोसायटी एवं समाज कल्याण विभाग फरीदाबाद के साथ भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई, जिसमें जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, उप सचिव पुरुषोत्तम सैनी ने विशेष रूप से शिरकत की।

उक्त जानकारी देते हुए माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी, माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष नारायण प्रसाद झंवर व शिविर संयोजक रमेश झंवर ने बताया कि इस शिविर में जांच उपरांत सैकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम पैर (जयपुर फुट), कृत्रिम हाथ (कोहनी से नीचे), पोलियोग्रस्त व्यक्ति को कैलीपर्स, बैसाखियां, हाथ से चलाने वाली व्हील चेयर / ट्राई साइकिल एवं श्रवण यंत्रों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
वहीं जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार व उप सचिव पुरुषोत्तम सैनी ने शिविर का लाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिव्यांग जन अपना पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें। शिविर के दौरान माहेश्वरी मंडल के सौजन्य से दिव्यांगजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
शिविर के सुचारू संचालन में बीएमवीएसएस दिल्ली के मैनेजर रमेश चंद्र, माहेश्वरी महिला अध्यक्षा इंदू बिहानी, माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष तरुण मिमाणी, माहेश्वरी मंडल सचिव नवल मूंदड़ा, शैलेश मूंदड़ा व जयपाल सिंह अपनी महती भूमिका निभाएंगे।

No comments :

Leave a Reply