HEADLINES


More

18 वर्षीय लडकी ने लगाई नहर में छलांग, पुलिस चौकी सेक्टर-8 टीम ने बचाई जान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 1 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- थाना सेक्टर-8 प्रबंधक इंस्पेक्टर-नवीन कुमार ने अपनी टीम पुलिस चौकी सेक्टर-8 के साथ नहर में कूदी हुई लडकी को निकाल ने का सराहनीय किया है। लडकी मूल रुप से बिहार कि रहने वाली है अभी लडकी अपने परिजनों के साथ सीही गांव सेक्टर-8 में रह रही है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जान

कारी देते हुए बताया कि शाम करीब 8.00 बजे पुलिस चौकी सेक्टर-8 में लडकी के नहर में कूदने की सूचना मिली जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, मुख्य सिपाही ज्योतिप्रसाद और सिपाही राकेश मौके पर पहूंचे जहां पुलिस टीम ने देखा की लडकी नहर में कूदी है। लडकी को निकालने के लिए मुख्य सिपाही ज्योतिप्रसाद साथी पुलिसकर्मियों की सहायता से नहर में उतर कर लडकी को निकाला। लडकी को तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी हस्पताल बल्लबगढ़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद लडकी से उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया। लडकी ने बतया कि उसका झगडा उसके दोस्त से हो गया है। जिसके बारे लडकी के घर वालों को नही पता था। लडकी को परिजनों के हवाले सकुशल किया गया लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहेदिल से धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply