HEADLINES


More

साईधाम फरीदाबाद में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 20 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटीसाईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान दिया गया और बिना मास्क के प्रवेश अनुमति नहीं थी। इस विवाह में केवल वर-वधू के माता-पिता को आने की अनुमति दी गई थी। प्रवेश द्वार पर सभी को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। वर्ष में 4 बार 25-25 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह किया जाता है। जिसमें वर-वधू के माता-पिता से किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं लिया जाता है। इस अवसर शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया। आए हुए लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। इस कार्यक्रम मे संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्तामानोहर पुनयानीसंदीप सिंघलएन डलबी एस जैनविनोद कुमार गुप्तासुमन आहूजानीरा कॉललव विज प्रेजिडेंन्ट रोटरी क्लब संस्कृतिमन मोहिनी रसतोगीरूचि जैनविजय राघवनमौसमी गांगुलीरोटेरियन सचिन व सरूचि जैनरोटेरियन जांगिड रोटरी क्लब मिडटाउनदैवेश गुप्ताविनोद मित्तलकृष्ण दत्तशालनी अरोड़ाहरमन सिंह चौहानबेला बंसलमोनू अग्रवालइवांश गुप्तासुधीर कंसलसंजय म


ल्होत्रामधु गुप्तासिंप्पी वधवाप्रेम खरबन्दाअमित गर्गमाला विरमानीइशा गुप्ताहरिश चन्द्र बिन्द्राजे आर ग्रोवरशालनी अग्रवालदिव्यादीपक गुप्तारिसी रंजनसाहिल गोयलमनीष गुप्तामुकेश गोयलसंजय गोयलधमेन्द्र सेठीशालू रतरासतीश भाटियाडा. भूपेंन्द्र सिंहसंजीव रत्राविशाल सिंगलाए के श्रीवस्तवके के सेठियासागर आनंदआकाश आनंदयोगेश बंसलमनिक तनेजाविनोद मित्तलप्रोमिला मदानकैलाश शर्माहरिश भंडारीनिष्ठा भाटियाउषा शर्मासंदीप कुमार आदि ने अपना अमूल्य सहयोग दिया और शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संदीप सिंघल और आजाद शिवम दिक्षित ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में अपना सहयोग दिया। सभी आए हुए अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहना की। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ताबीनू शर्मा प्रिसिंपलके ए पिल्लै ने आए हुए अतिथियों का उनके सहयोग व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यावाद दिया।

No comments :

Leave a Reply