HEADLINES


More

गुरुग्राम : देर रात सीएम ने MCG और GMDA दफ्तर पर की रेड

Posted by : pramod goyal on : Sunday 30 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार की रात को अचानक गुरुग्राम के सेक्टर 39 स्थित नगर निगम के कार्यालय में छापा मारा



- उन्होंने नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर रात में शहर में साफ़ सफ़ाई के लिए लगायी गई गाड़ियों तथा कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की और ड्यूटी रॉस्टर भी देखा

- मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम  में उपस्थित कर्मचारी से पूछा कि इस समय ड्यूटी पर  कितने कर्मचारी होने चाहिए और कितनी सफ़ाई मशीन लगी हुई हैं, उनकी मॉनिटरिंग कैसे की जा रही है 

- नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि गुरुग्राम शहर में साफ़ सफ़ाई के लिए 13 गाड़ियां चल रही हैं, रात 10 बजे शुरू होता है सफ़ाई का कार्य

- मुख्यमंत्री ने वहीं से फ़ोन पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त से भी बात की और साफ़ सफ़ाई व ड्यूटी रॉस्टर के बारे में पूछ ताछ की।

- नगर निगम गुरुग्राम सेक्टर 39 में छापा मारने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित जीएमडीए कार्यालय  जा पहुँचे, जहाँ पर इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल  सेंटर बना  हुआ है । उस सेंटर से गुरुग्राम की विभिन्न सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जुड़े हुए हैं और उन कैमरों से सड़कों की रात में मशीनों से हो रही साफ़ सफ़ाई को देखा जा सकता है ।
-नगर निगम कार्यालय में छापा मारने  के बाद माननीय  मुख्यमंत्री अब सेक्टर 44  स्थित GMDA कार्यालय में पहुँच गए हैं

No comments :

Leave a Reply