HEADLINES


More

औधोगिक नगरी की चहुंमुखी विकास के क्षेत्र में होगी कायापलट: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Monday 3 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ, 03 जनवरी। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज सोमवार को सेक्टर - 24 में लगभग 39 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत से बनने वाली सड़कसीवरजल और बिजली के पुननिर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि औधोगिक नगरी की कुछ दिनों में चहुंमुखी विकास के क्षेत्र में कायापलट होगी। उधोगपतियों ने भी परिवहन मंत्री का गर्म जोशी के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया। यह विकास के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ कोरोना के नियमों को ध्यान में रख कर सिमिति रखा गया था। ये विकास कार्य  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने मंच से हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा 18 महीने की जगह चाहे लगे 20 महीने लेकिन काम को अच्छे से और गुणवत्ता के साथ पूरा करें।

   इस अवसर  पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मामुख्यमंत्री शिकायत निवारण समिति के बल्लबगढ चेयरमैन पारस जैनएफआईए के प्रधान बीआर भाटियाजीएस त्यागीपरतोष शर्मासुनील गुलाटीशम्मी कपूरपार्षद जयवीर खटानासुभाष लाम्बाजगत भूराप्रमोद गिलदिपांसु अरोड़ासीएल पांडेएक्सईन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अजित सिंहनगर निगम के एक्सईन मनोज कुमार सहित गणमान्य उद्योगपति मौजूद रहे।



No comments :

Leave a Reply