HEADLINES


More

मुजडी निवासी सुरेश की हत्या

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 27 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मृतक सुरेश(38) निवासी मुजडी आईएमटई सेक्टर 69 में अपने भाई राम सिंह(50) के साथ चाय की दुकान चलाता है है। 


मृतक सुरेश और राम सिंह दोनो भाई रात करीब 11:30 बजे घर के बहार वाले कमरे में सो गए थे।

सुबह 5:00 बजे मृतक के घर वालों को सूचना मिली कि सुरेश मृत अवस्था में गावं का रास्ता जो नवादा जाता है ,पर पड़ा हुआ है। 

हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी क्राइम,डीसीपी बल्लबगढ़, एसीपी तिगांव, के अलावा एसएचओ सदर बल्लभगढ़ और क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव, डीएलएफ, सेक्टर 65  की पुलिस टीम पहुंची।

 मृतक सुरेश के भाई राम सिंह की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की नाश को बीके अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।थाना सदर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम सीसीटीवी फुटेज गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी की तलाश में लगी हुई है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply