HEADLINES


More

आम लोगो पर प्रतिबन्ध, राजनैतिक रैलियां और धार्मिक आयोजन अभी भी लगातार

Posted by : pramod goyal on : Friday 7 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ। एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर सरकार आम लोगो पर तरह तरह के प्रतिबन्ध लगा रही है , वही राजनैतिक रैलियां और धार्मिक आयोज


न अभी भी लगातार हो रहे है।  जिनमे कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी तरह अवहेलना हो रही है।  ऐसा ही एक धार्मिक आयोजन सेक्टर 2 में हुआ।  जिससे पहले सेकड़ो महिलाओ ने कलश यात्रा भी निकली। सेक्टर 2 में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 परम् पूज्य विजयदास भैया जी महाराज जी द्वारा आयोजिय श्रीमद्भागवत कथा एवं संत समागम में देश भर के कोने कोने से साधुओं ने पहुँचकर भक्तों को दिया श्री मद भागवत  का ज्ञान, इस मौके पर हरियाणा से ज्ञानानंद महाराज जी भी पहुँचे और श्री श्री 1008 महंत परम् पूज्य गुरुदेव श्री आनन्ददास भैया जी महाराज को बधाई दी । संत समाज का हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा ने स्वागत किया। इस मौके पर ज्ञानानंद महाराज जी ने कहा संत समाज को जगाने का काम करता है। श्री मदभागवत के साथ साथ अन्य ग्रंथ भी समाज में मानव को जगाने ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। संत समाज ने हमेशा देश और दुनिया में सनातन धर्म को जिंदा रखने का काम किया है। इस मौके पर श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी ,सूरत से आये गुरु जगद्गुरु भल्लभाचार्य जी महाराज सहित मथुरा ओर व्रन्दावन से संत मौजूद रहे। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, रवि शर्मा, के एल शर्मा, राजेश यादव सहित सेक्टर 2 ओर रघुवीर कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply