HEADLINES


More

बुजुर्गों संग मनाई लोहड़ी, की अरदास, कोरोना का हो सर्वनाश

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 13 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 जनवरी ): फरीदाबाद में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद नेक्सट, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि0) फरीदाबाद व भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर-15ए स्थित ओमदीप वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ लोहड़ी मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता  रहे जिन्होंने कोरोना संक्रमित होने के कारण वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बुजुर्गों को लोहड़ी की बधाई देते हुए आयोजकों को इस आयोजन की बधाई दी और बुजुर्गों का हालचाल जानते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर उनके बीच आएंगेे। इस मौके पर बुजुर्गों ने  विधायक नरेंद्र गुप्ता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस मौके पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने जहां लोहड़ी जलाई वहीं सभी के सुख, समृद्ध और


स्वस्थ रहने की अरदास भी की। इस मौके पर रोटरी क्लब एनआईटी , नेक्स्ट व भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी व अन्य समाजसेवियों के सहयोग से बुजुर्गों को बादाम व गर्म शॉल वितरित कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर बुजुर्ग अपने बीच युवाओं को देख खुशी से फूले नहीं समाए और जमकर लोहड़ी के गीत गाये। इस मौके पर वृद्धाश्रम की संचालिका इंदू, समाजसेवी टोनी पहलवान, अनिल अरोड़ा, सुरेंद्र सांगा, तेजिंद्र सिंह चड्ढा, राजू बेदी, सर्वजीत सिंह चौहान, संजीव कैथ, शुभांकित गुप्ता, चयन पसरीचा, केशव जुनेजा, गीत नागपाल, प्रशांत, प्रतीक चड्ढा, उदय मेहता, सिमरन मेहता, राजन गेरा, अनिल बहल, कर्नल ऋषिपाल, एचपी सिंघल, सुनीता बेदी, श्री सहगल सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान विपिन चंदा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम रोटरी के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत कर पाते हैं और आज बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं महासचिव वीरेंद्र मेहता ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से अनमोल कुछ नहीं होता और आज हम सभी को सभी बुजुर्गों के साथ लोहड़ी मनाकर उनसे शुभाशीष लेने का मौका मिला है। वहीं रोटरी क्लब फरीदाबाद नेक्सट के प्रधान नवीन पसरीचा ने कहा कि विधायक नरेंद्र गुप्ता कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से मौजूद रहे, यह उनकी इच्छा शक्ति को दर्शाता है कि स्वयं अस्वस्थ होने के बावजूद वे विधानसभा के लोगों के हर सुख-दुख में भागीदार हैं। वहीं भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी एवं सेवादार टोनी पहलवान ने संयुक्त रूप से कहा कि आज हम सभी ने बुजुर्गों के साथ लोहड़ी माता से अरदास की है कि कोरोना का लोहड़ी की आग में सर्वनाश हो और हम सभी स्वस्थ रहें। वहीं बुजुर्गों ने कहा कि आज लोहड़ी पर दो पीढिय़ों का मिलन देखकर बहुत अच्छा लगा और अपनेपन का अहसास हुआ।  उन्होंने कहा कि वे विधायक नरेंद्र गुप्ता सहित सभी के स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

No comments :

Leave a Reply