HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस द्वारा जब्त करीब 950 किलोग्राम नशीले एवं मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 20 January 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद पुलिस द्वारा जब्त करीब 950 किलोग्राम नशीले एवं मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त की देखरेख व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया नष्ट*


माननीय: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार,  फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की देखरेख में नष्ट किया गया।

जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लभगढ़ जयबीर राठी, एसीपी हेडक्वार्टर संदीप मोर, एसीपी मुख्यालय संदीप मोर, एसीपी तिगांव सुरेंद्र श्योराण, एसीपी सेंट्रल महेंद्र सिंह, एसीपी बल्लभगढ़ मनीष सहगल, एसीपी सराय देवेंद्र सिंह, एसएचओ थाना तिगांव कुलदीप सिंह सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में शाहबाद सरपंच अजायब सिंह, ज्ञानेंद्र सरपंच के पुत्र कृष्ण तथा जसाना गांव के नंबरदार बिल्लू की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 113 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। इन 113 मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 52 तथा जीआरपी पुलिस के 61 मुकदमों में जप्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है।

No comments :

Leave a Reply