HEADLINES


More

हरियाणा में 8 जनवरी को हो सकती है तेज बारिश, येलो अलर्ट जारी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 6 January 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़. हरियाणा में ठंड का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार सुबह मौसम में करवट ली. इसके साथ ही हल्की बारिश (Light Rain) शुरू हो गई. इसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसके अलावा तेज गति से हवाएं भी चलीं, जिसने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. बारिश के असर से दिन के तापमान (Temperature) में भी काफी गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार, 8 जनवरी को तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 जनवरी तक बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी.

बता दें कि राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बुधवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम से बारिश हुई. प्रदेश के सिरसा जिले में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई. हिसार में 13.2 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस बारिश से रबी फसलों को संजीवनी मिली है और प्रदेश के किसानों का सिंचाई पर आने वाला खर्च बच गया है.


No comments :

Leave a Reply