HEADLINES


More

साई धाम में प्रतिदिन लगाया जाएगा कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-  11 जनवरी 2022: शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसायटीसेक्टर 86 में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। 18 प्लस और 45 प्लस की आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया। 60+ वालों को बुस्टर डोज लगाए गए। इसमें कुल २२९ व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगया गया। इस कैंप को प्रिंसिपल बीनू शर्माके ए पिल्लैबिजेन्द्र कुमार पांडेइन्द्ररजीत आदि ने सुचारू रूप से संभाला। सैक्टर से आई मेडिकल टीम डॉ तरूणलक्ष्मी व नैंनसी ने टीकाकरण किया। मेडिकल टीम ने साई धाम की व्यवस्था की सराहना की। इस टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया गया। डा. मोतीलाल गुप्ताअध्यक्ष शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। 12 से 16 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन कोविड वैक्सिीनेशन कैंप साई धाम में लगाया जाएगा। कैंप का समय प्रात: 10 बजे से बजे तक रहेगा।


No comments :

Leave a Reply