//# Adsense Code Here #//
ईएसआई 8 के सहयोग से मानव भवन सेक्टर 10 में शनिवार को 38 बच्चों ने कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके अलावा 24 बुजुर्गों को भी तीसरी बूस्टर डोज लगाई गई। जिला प्रशासन की सख्ती के चलते मानव भवन व ईएसआई 8 में 106 बड़ों ने भी
पहली व दूसरी डोज लगवाई। मानव सेवा समिति, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व प्रकृथी ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से लगाए गए इस वैक्सीनेशन में सुपरवाइजर मनजीत, विनीता गुप्ता, अनुप गुप्ता, रमा सरना, राज राठी, सुधा गर्ग, प्रदीप टिबडेवाल ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कैंप में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महिला मंडल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित रहे।
No comments :