HEADLINES


More

आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स की मंगलवार से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रही

Posted by : pramod goyal on : Saturday 11 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,11 दिसंबर। 


सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और आईसीडीएस को निजी हाथों में सौंपने के प्रयासों के खिलाफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स की मंगलवार से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हड़ताली आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर अपनी मांगों के प्रति सरकार के घोर निंदनीय रवैए की निंदा की और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष देविन्द्री शर्मा ने हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दो टूक चेतावनी दी कि जबतक 19 सुत्रीय मांगों का समाधान नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त तालमेल कमेटी आफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स हरियाणा ने 22 नवंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक को हड़ताल का नोटिस दिया था। लेकिन इसको गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स ने डीसी के माध्यम से मांगों का ज्ञापन विभाग की मंत्री व महानिदेशक को भेजा था। लेकिन जब इसको भी जब गंभीरता से नहीं लिया गया तो 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स के हड़ताल पर जाने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं था। इसलिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसके बावजूद सरकार अहंकार में चूर सरकार व विभाग के अधिकारी बातचीत तक करने तक तैयार नहीं है। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर को तृतीय श्रेणी और हेल्पर को चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी धोषित करने और जब तक वर्कर को 24 हजार व हेल्पर को 16 हजार रुपए वेतन देने, आंगनबाड़ी सेंटरों को निजी हाथों में सौंपने के तमाम प्रयासों पर रोक लगाने, रिटायरमेंट पर वर्कर को 5 लाख व हेल्पर को 3 लाख रुपए रिटायरमेंट लाभ देने,2018 में प्रधानमंत्री द्वारा वर्कर के मानदेय में 1500 व हेल्पर के मानदेय में 750 रुपए बढ़ोतरी और उसके एरियर का भुगतान करने, बिना मोबाइल दिया जबरन आनलाइन करवाए जा रहे कार्यों पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी वर्कर को सुपरवाइजर के पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति को लागू करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। प्रदर्शन में  प्रदेशाध्यक्ष देविन्द्री शर्मा के अलावा जिला सचिव मालवती, सीमा, सुषमा, सुरेन्द्री,बिधू, बीना व गीता मौजूद थे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर, संगठन सचिव मुकेश बेनीवाल, मास्टर भीम सिंह, खंड प्रधान करतार सिंह और सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर ने आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स को संबोधित किया और उनकी आंदोलन व मांगों का समर्थन किया।

No comments :

Leave a Reply