HEADLINES


More

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव - एन एच तीन की बालिकाओं के मनमोहक प्रस्तुति

Posted by : pramod goyal on : Sunday 12 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हुड्डा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 फरीदाबाद में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार रंगोली सजाई और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कि


या। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की छात्राओं ताबींदा, निशा, अंजली के समूह ने हुड्डा सभागार के द्वार पर सुंदर रंगोली सजाई। रंगोली सजाने में अध्यापिका ममता और प्रियंका रानी ने सहभागिता की। रंगोली सजाने के बाद विद्यालय की बालिकाओं ने सभागार के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सामूहिक नृत्य की तैयारी और अभ्यास विद्यालय की संगीत शिक्षिका हेमलता द्वारा करवाया गया। उन्होंने कहा कि चौदह दिसंबर मंगलवार को विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुनः रंगोली सजाई जायेगी। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी अध्यापकों एवं प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply