HEADLINES


More

सिलाई सेंटर के उद्धघाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल

Posted by : pramod goyal on : Sunday 12 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नहरपार् 45 फुट रोड पर प्रजापति कल्याण समिति द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसमे कोई भी महिला नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार कर आजीविका कमा सकती है। इसके अलावा संस्था द्वारा कक्षा नर्सरी से पाँचवी तक छोटे बच्चो को फ्री एजुकेशन उपलब्ध करवाने का सेंटर भी खोला है जिसमे बच्चों को निशुल्क किताबे, स्टेशनरी व अन्य समान संस्था द्वारा ही दिया जायेगा।


सिलाई सेंटर ओर इंस्टिट्यूट काउद्घाटन कार्यक्रम मे पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया। इस मोके पर विपुल गोयल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की संस्था का गठन अभी हाल ही मे हुआ है और् ये एक बहुत ही अच्छी पहल से शुरुआत हो रही है, पूर्व मंत्री ने संस्था के फाउंडर चेयरमैन् सुरेंद्र गोला का इस पहल के लिए धन्यवाद किया और् कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।  

विपुल् गोयल ने कहा की वैसे तो आज हमारे समाज में महिलाएं किसी भी कार्य क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है बस जरूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन और अनुभव की जो संस्था द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा दिया जायेगा ओर इससे ये महिलाये बहुत अच्छी तनख्वाह मे नौकरी कर या अपना स्वयं का रोजगार घर से करके पैसे कमा पायेगी।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने संस्था के प्रधान सुरेंदर गोला से कहा की इस तरह के संस्थान और भी जगह-जगह जरूरत अनुसार कालोनियों में खुलवा महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित करने की तरफ अपने कदम आगे बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा बहनें अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने आपको स्वावलंबी बना सकें ।

इससे पहले कार्यक्रम मे पहुँचने पर स्थानीय लोगो ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं ओर बुके भेंट कर स्वागत किया ।  इसके बाद विपुल गोयल ने सेक्टर 18 मे खाटू श्याम के जागरण मे शिरकत की ओर  मंदिर मे माथा टेक खाटू श्याम से आये महाराज श्याम सिंह चौहान ओर शीतला माता मंदिर से आये महंत् देवानंद से भी  आशीर्वाद लिया।

इस मोके पर जय दलाल, विकी राम, मंगल सेन, सोनू ठाकुर, बिजेंदर ठाकुर, जितेश शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, राजपाल कंवर, विद्याराम, दुलीचंद, राजपाल जालंधरा, चंदर तंवर, प्रेमचंद, भूले राम, कृपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण पहलवान, संजीव कीर्, आत्मा राम कीर्, संजीव सरपंच भनकपुर, अशोक कीर्, भीम सिंह, गेंदालाल, पिंटू पहलवान व अन्य सेकड़ो लोग मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply