HEADLINES


More

एमआरआईआईआरएस और कोडिंग निन्जाज़ के बीच एमओयू

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 3 दिसंबरमानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सीएसई डिपार्टमेंट और कोडिंग निन्जाज़ (Coding Ninjas) के बीच एमओयू साइन किया गया है।

कार्यक्रम में शामिल कोडिंग निन्जाज़ के पार्टनरशि


प एवं अलायंस हेड ऋषभ मेहता ने मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज का धन्यवाद किया। उन्होंने उम्मीद जताई किकॉलेज में स्थापित की गई कोडिंग लैब छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी। उन्होंने बताया कि कोडिंग निन्जाज़ अभी तक पूरे देश में 60 हजार से ज्यादा छात्रों को ट्रेन कर चुकी है। उनका मकसद है कि छात्रों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए जिससे वह अपने सब्जेक्ट में कौशल होकर अच्छी नौकरी पा सकें।

एमआरआईआईआरएस के पीवीसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बतायाइस लैब में छात्रों को मुफ्त या फिर बहुत कम दरों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां जावापायथन और C++ की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके अलावा मॉक टेस्टप्रैक्टिकल एग्जाम लिए जाएंगे। इसके अलावा एनालिकिट बोर्ड सेट किया जाएगा जिसके जरिए टीचर्स छात्रों की परफॉर्मेंस पर नजर रख सकेंगे।

कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के रजिस्ट्रार आरके अरोड़ाडिपार्टमेंट ऑफ सीएसई के डॉ. तपस कुमारडॉ. सुप्रिया पांडाकोडिंग निन्जाज़ के को-फाउंडर कनु मित्तल और ऋतुराज मौजूद रहे। 

No comments :

Leave a Reply