HEADLINES


More

निगम कर्मचारियों ने विधायक राजेश नागर व नैनपाल रावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 18 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 निगम के सैकड़ों कर्मचारियों ने आज गांव के विधायक राजेश नागर व पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नैनपाल रावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा पालिका कर्मचारियों के प्रति अपनाई जा रही भेदभाव उदासी पूर्ण नीति एवं वायदा खिलाफी के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपा। दोनों विधायकों को दिए गए ज्ञापन के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गरुचरन खांडिया ने की ।

 कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सुनील चिंडालिया व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खंडिया ने कहा कि संघ व सरकार के बीच 25 अप्रैल 2020 वह 17 अगस्त 2020 को प्रदेश की पालिकाओं  परिषदो  व निगमों के कर्मचारियों की मांगो कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों को ₹50 लाख रुपया  सहायता राशि देने व  नियमित रोजगार देने, 4 हजार रुपया जोखिम भत्ता देने, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में नियमित भर्ती करने ,तृतीय श्रेणी में चतुर्थ श्रेणी के सभी विभागों से ठेका प्रथा समाप्त कर रोल पर करने, 2 वर्ष के अनुभव के आधार पर कर्मचारियों को नियमित करने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पक्का करने ,ईएसआई व पीएफ की राशि को कर्मचारियों के खाते में जमा करने ,फायर विभाग के 1366 फायरमैन  व फायर  ड्राइवरों को स्वीकृत पदों पर समायोजित कर पक्का करने व अन्य सभी मांगों पर समझौता हुआ हुआ था और सरकार ने संघ को ठोस आश्वासन दिया था कि जल्दी ही मानी गई मांगों के पत्र जारी कर देंगे लेकिन बड़ा दुख का विषय है की मानी गई मांगों के सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किए संघ ने कई बार सरकार को पत्र लिखकर के अनुरोध किया कि समझौते में मानी गई मांगों के पत्र जारी करें लेकिन सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई और लगातार कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रही है सरकार के इस रवैए से नाराज होकर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने 30 अक्टूबर को रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया आंदोलन के प्रथम चरण में 11 नवम्बर से 26 नवम्बर तक कमिश्नरी वाइज सभी उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किए गए इसके बाद आंदोलन के दूसरे चरण में 3 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रदेश के सभी सांसदों ,मंत्रियों व विधायकों को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। श्री शास्त्री ने कहा कि इसके बाद नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में राष्ट्रीय आक्रोश रैली करेगा और रैली के मंच से ही अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन एवं राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर फरवरी में होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए पालिका, परिषद,फायर व नगर निगमो के कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान  करेंगे। 
आज के इस कार्यक्रम में अन्य के अलावा कर्मी नेता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव नानक चंद खेरालिया, राकेश चंडालिया, कृष्ण चंडालिया, सुदेश कुमार, परस राम अधाना, बेद भड़ाना, अनूप चिंडालिया, दर्शन सोया, विशन चंडालिया, रघुवीर चौटाला, महेंद्र कुड़िया, शक्ति सिंह, प्रेमपाल, राजवीर, श्रीपाल, राजू,सुभाष, मनोज बालगोहेर, राजीव मल्होत्रा सुरेश मेलादा एवं महिला नेता कमला सत्ता ललिता सुरेश कमलेश रोशनी देवी, शकुंतला आदि शामिल थे


No comments :

Leave a Reply