HEADLINES


More

साई धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता के 87वें जन्मदिन पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 12 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी (तिगांव रोडसेक्टर 86) के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता जो पिछले कई वर्षों से गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ानेगरीब कन्याओं की शादी तथा युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण व 18 डिस्पेन्सरीयों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने में रात-दिन कार्यरत हैं। दो ट्रक प्रति माह कपड़े नि:शुल्क वितरण के लिए देश के


पिछड़े इलाकों में भेजे जाते हैं। डा. मोतीलाल गुप्ता ने असहाय परिवारों से निवेदन किया कि अपनी कन्याओं को उचित शिक्षा दे और उनकी शादी 21 वर्ष की आयु से पहले न करें। पढ़े लिखे दम्पत्ति को एक या दो बच्चें से ज्यादा नहीं पैदा करते और अगर गरीब वर्ग को अच्छी शिक्षा मिले तो वह भी एक या दो बच्चे ही करेंगे। एक शिक्षित कन्या आय अर्जित करने के लिए पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर सकती है। तो घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी तथा परिवार का मान-सम्मान उच्च कोटि का हो जाएगा। अगर पति-पत्नी शिक्षित होंगे तो वे अपना और बच्चों का जीवन स्तर ऊंचा करेंगे।  डा. मोतीलाल गुप्ता के 87वें जन्मदिवस पर उनके पुत्र संदीप गुप्ता एवं पुत्रवधू पूनम गुप्ता ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशीडा. राजीव रायअनिल अग्रवंशीपवन अगारीअंकिता सिंहप्रियंका राय शामिल हुए और उनके द्वारा सुन्दर प्रस्तुति की गई। रोटरी क्लब ऑफ फऱीदाबाद संस्कृति के सदस्यों एवं फऱीदाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गर्गहरियाणा पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक आई0पी0एस0 संजय कुमाररोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के डिप्टी गवर्नर विजय जिंदल के साथ साथ आयकर अपीलीय प्राधिकरण के पूर्व सदस्य डॉ0 राकेश गुप्ता एवं आयकर अपीलीय प्राधिकरण की सदस्या श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता ने भी मोतीलाल जी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विजय आर राघवनआर पी गुप्तामनोहर पुनयानीरोटेरियन संदीप व कविता सिंघलप्रदीप व नीलम सिंघलकामिनी व गगन गांधीसुनील व सुधा सिंघलडा. अश्विनी एवं सुजाता प्रूथि आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने श्री गुप्ता जी जन्मदिन की बधाई दी एवं  दीर्घ आयु की कामना की और समाज के विकास में उनके द्वारा किये जा रहे योगदान की भी सराहना की।

No comments :

Leave a Reply