HEADLINES


More

31 दिसंबर याद है ना - जीरो वेस्ट एवम प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Thursday 30 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 31 दिसंबर याद है ना के अंतर्गत जिला प्रशासन फरीदाबाद के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार जीरो वेस्ट एवम प्लास्टिक व पॉलीथीन मुक्त फरीदाबाद, कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग, सुखा एवम गीला कूड़ा एकत्रीकरण तथा प्लास्टिक कचरे का पृथक संग्रहण जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चला कर बालिकाओं और समस्त स्टाफ को जागरूक किया। जीरो वेस्ट, प्लास्टिक मुक्त हो फरीदाबाद, स्वच्छता, गीला कचरा, सूखा कचरा एवम पलास्टिक वेस्ट व पॉलीथीन और प्लास्टिक संग्रहण के लिए अभियान चलाते हुए जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बालिकाओं और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम कमिश्नर श्री यशपाल यादव जी


द्वारा 30 और 31 दिसंबर को विशेष स्वच्छता अभियान फरीदाबाद के सभी वार्डों में शुरू किया गया है, कोई भी अभियान जनसहयोग और युवा शक्ति की सक्रिय भागीदारी से ही सुनिश्चित और सफलता से क्रियान्वित किया जा सकता है। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के भिन्न भिन्न विंग में रखे गए डस्टबीन के बारे में बालिकाओं को विस्तार से बताया कि चिप्स, चॉकलेट तथा अन्य रैपर को पलास्टिक वेस्ट वाले बिन में संग्रहित करना है इसी प्रकार बायोडिग्रेडेबल और सूखे कचरे को पृथक बीन में डालना है। विद्यालय की गतिविधि कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर, सतबीर पवार, सविता, पूनम, वनिता, प्रवीण सिंह, आशा वर्मा, शर्मीला एवम अन्य अध्यापकों ने बालिकाओं के गीला कूड़ा, प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद और सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ा प्रबंधन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपने अपने घरों में अपने परिवार जनों और मित्रों को भी बताने का आग्रह किया। प्राचार्य मनचंदा ने यह भी स्मरण दिलवाया कि कोरोना गाइडलाइन का सभी को पालन करते हुए हैंड्स सेनिटाइज करने है, मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है तभी हम कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से सुरक्षित रह कर प्रशासन के फरीदाबाद कचरा मुक्त अभियान में सहयोगी बन कर स्मार्ट सिटी बना सकते है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यालय के बाहर नाले के पास पड़े मलबे को उठाने का भी आग्रह किया उन्होंने विद्यालय के दूसरे गेट पर स्थित खते को भी बालिकाओं के स्वास्थ्य के हित में हटवाने का भी आग्रह किया और आशा व्यक्त की कि नगर निगम के संबंधित विभाग द्वारा इन दोनों समस्याओं का निवारण शीघ्र ही कर दिया जायेगा। उन्होंने अपने विद्यालय को कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी स्टाफ और बालिकाओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्राध्यापिका ललिता, अंशुल, मंजू सहित सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

No comments :

Leave a Reply