HEADLINES


More

दोपहिया चालक राशनकार्ड धारकों को 250 रुपये तक की 'पेट्रोल सब्सिडी' देगी झारखंड सरकार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 29 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 रांची: 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के 2 साल पूरे होने पर बड़ी घोषणा की है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी राशनकार्ड धारक दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पर 250 रुपये प्रति माह तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. ये राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. जिसके बाद लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. झारखंड सीएमओ ने सीएम सोरेन के माध्यम से ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है, "पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण उसको चला नहीं पा रहा है. अपनी फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं तो उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. यह व्यवस्था 26 जनवरी से हम लागू करने जा रहे हैं एवं एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है.


No comments :

Leave a Reply