HEADLINES


More

दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी करके फरीदाबाद में बेचने की फिराक में बाइक सहित आरोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः- गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की पुलिस टीम ने सेक्टर-37 से एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। आरोपी से पुलिस ने दो बाईक बरामद की है जिसमें से आरोपी ने एक स्पलेंडर बाईक वर्ष 2019 में बल्लभगढ़ थानाक्षेत्र से चोरी की थी। 


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी विमल राय की पुलिस टीम सेक्टर-37 क्षेत्र में गश्त लगा रही थी कि तभी गश्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदरपुर बॉर्डर से पल्ला, फरीदाबाद की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने तुरंत सड़क पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। तभी सूचना अनुसार एक सीडी डिलक्स बाईक सवार वहां आता हुआ पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाईक सवार को रोक कर उससे वाहन के अधिकृत कागजात दिखाने को कहा। बाईक सवार ईधर-उधर ताकने लगा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी असली पहचान बताते हुए पुलिस के आगे घुटने टेक दिये। 20 वर्षीय आरोपी का नाम लखविन्दर है। आरोपी लखविन्दर राजस्थान के अलवर जिला का रहनेवाला है और पिछले कुछ वर्षों से पलवल में किराये के मकान में रहता है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले भी तीन-चार बार जेल जा चुका है। आरोपी दिल्ली एनसीआर एरिया से बाईक चोरी करके उसे सस्ते दामों खपाता है। पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने 2019 में बल्लभगढ़ क्षेत्र से आरोपी द्वारा चोरी की गई बाईक भी बरामद की। पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी लखविन्दर को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में स्थानीय नीमका जेल भेज दिया गया।

No comments :

Leave a Reply