HEADLINES


More

आठवां राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 10 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 10 नवम्बर। कोरोना महामारी से पीडि़त लोगों की मदद के क्रम में आज बुधवार को क्रिप्टो रिलीफ फंड इंडिया की श्रीमती राधिका नेलवाल और प्रेम वल्लभ नेलवाल के सौजन्य से आठवां राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महिला जागृति एकता मंच द्वारा किया गया। इस दौरान समाजसेविका प्रतिभा तिवारी व समाजसेवी अभिषेक तिवारी के संयोजन से 200 से अधिक लोगों में राशन किट वितरण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तातारपुर, डींग, लडोली, फतेहपुर तथा अलालपुर में राशन वितरण किट वितरित की गई। इस कार्य में अलका शर्मा, भावना शर्मा, ममता शर्मा, ऋषि कुमार, अभिषेक शर्मा तथा बिशम्बरी का भी विशेष सहयोग रहा। वहीं मदद पाने वाले जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।

इस मौके पर समाजसेविका श्रीमती प्रतिभा तिवारी व समाजसेवी अभिषेक तिवारी ने कहा कि वे कोरोना पीडि़तों की मदद के सिलसिले में अब तक सात शिविरों का आयोजन कर हजारों जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट का सफलतापूर्वक वितरण कर चुके हैं और भविष्य में इसी तरह के शिविरों का आयोजन कर प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। वहीं उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे भी आगे बढक़र कोरोना पीडि़तों व अन्य जरूरतमंदों की मदद करें ताकि गरीब व्यक्ति इस मुश्किल घड़ी में अपना जीवन बसर सुचारू ढंग से कर सके।


No comments :

Leave a Reply