फरीदाबाद। भारी विरोध के चलते सिटी पार्क पर कब्जे का प्रयास सफल नहीं हो सका। अधिकारियों की मिली भगत और राजनैतिक संग्रक्षण के चलते बल्लभगढ़ में ऐसे भू माफिया सक्रीय है, जो किसी भी सार्वजानिक जमीन पर अपना कब्ज़ा दिखाकर कोर्ट से तिकड़म बाजी करके केस जीत जाते है। और फिर शुरू हो जाता है सरकार से बदले में कीमती जमीन या उसके बदले पैसे वसूलने का कार्य। ऐसा ही कुछ बल्लभगढ़ के सिटी पार्क के साथ भी हुआ है। कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर कुछ लोग पार्क का कब्ज़ा लेने के निशानदेही के लिए पहुंचे तो उन्हें लोगो के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। आज की इस विरोध बैठक में कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा और पूर्व विधायक शारदा राठौर के अलावा बल्लभगढ़ के सभी पार्षद व गढ़मान्य लोगो ने अपनी उपसिथति दर्ज कराई। हालाँकि इस दौरान राजनीती भी हावी रही। पूर्व विधायक शारदा राठौर ने स्पष्ट किया कि उनका और परिवार जनो का इन भू माफियाओ से कोई संबंध नहीं है और वे इस बार बल्लभगढ़ से चुनाव जरूर लड़ेंगी। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि सार्वजानिक सम्पतियों पर कब्जे और और उन्हें बेचने का कार्य पूर्व सरकारों में हुआ है। उन्होंने स्पस्ट किया कि सिटी पार्क पर किसी को भी कब्ज़ा नहीं करने दिया जायेगा।
भारी विरोध के चलते नहीं हो सका सिटी पार्क पर कब्जे का प्रयास सफल
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 22 November 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :