HEADLINES


More

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्‍ता, खट्टर सरकार ने भी वैट कम किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 7 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद


. केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price in Haryana) कम हो गयी है. वहीं, केंद्र के फैसले के बाद दिवाली के दिन हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी वैट (VAT) कम दिया था. इस वजह से राज्‍य में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्‍ता हो गया है. जबकि पेट्रोल-डीजल के रेट में आज रविवार (7 नवंबर) को कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.


फिलहाल हरियाणा के सिरसा में 97.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जो कि सबसे ऊंचे दाम हैं. वहीं, पानीपत में में पेट्रोल का प्रति लीटर भाव 95.16 रुपये है. यहां राज्‍य में सबसे सस्‍ता पेट्रोल मिल रहा है. इसके अलावा रेवाड़ी में 95.29 , अंबाला में 95.27, गुरुग्राम में 95.52, फरीदाबाद में 96.22, हिसार में 96.44, जींद में 95.55, करनाल में 95.37, पंचकूला में 95.57, रोहतक में 95.89, सोनीपत में 95.80, यमुनानगर में 95.79, महेंद्रगढ़ में 95.61, कैथल में 95.72, पलवल में 96.18, झज्‍जर में 95.77 प्रति लीटर मिल रहा है. दिवाली से पहले यह हरियाणा में करीब 110 रुपये चल रहा था

No comments :

Leave a Reply