HEADLINES


More

द राइजिंग एनजीओ द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया

Posted by : pramod goyal on : Monday 1 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 द राइजिंग एनजीओ द्वारा जिला फरीदाबाद के पचास से अधिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, योगीराज कृष्णा एकेडमी के 50 से अधिक  खिलाड़ियों ने गत वर्ष 2021–22 में  जिला स्तरीय ,राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता ली एवं पदक प्राप्त किया उन सभी  खिलाड़ियों को द राइजिंग एनजीओ के प्रेसिडेंट  श्री तरुण शर्मा जी, श्री रविंद्र मनचंदा, जूनियर


रेडक्रॉस व ब्रिगेड प्रभारी प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद एवम संस्था  के  ब्रिटेन मे रहने वाले सम्मानित सदस्यों श्रीमती  शालू राणा जी व जयश्री जी के सहयोग से सम्मानित किया गया। इन सभी ने अपनी गरीबी को पीछे छोड़ते हुए अपनी प्रतिभा का परचम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में फहराया है। योगीराज कृष्णा एकेडमी के इन सभी खिलाड़ियों को द राइजिंग एनजीओ द्वारा क्राउन प्लाजा पी वी आर  मॉल में सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया योग, वूशु, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग के इन 50 से अधिक बच्चों को। द राइजिंग एनजीओ के फाउंडर सदस्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि बच्चों को खेल एवं मार्शल आर्ट के प्रति प्रोत्साहित करने वाली मूवी सांग ची को भी दिखाया। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों को खेल उपकरण एवं अन्य सुविधाओं को देने का वादा भी  प्रेसिडेंट श्री  तरुण शर्मा जी  व श्री रविंद्र मनचंदा जी ने इन गरीब बच्चों को किया। यह सभी खिलाड़ी योगीराज श्री कृष्णा अकादमी से हैं। पिछले 4 सालों में एकेडमी ने 15 नेशनल मेडलिस्ट , 4 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं दो एशियन मेडलिस्ट भी दिए हैं एवं 10,000 से अधिक बच्चों को निशुल्क योग, आत्मरक्षा वूशु  कुंग फू, एथलेटिक्स एवं आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग दी है और 60 से भी अधिक स्टेट प्लेयर्स फरीदाबाद को दिए हैं। योगीराज कृष्ण अकैडमी के संचालक मनीष आर्य ने बताया कि द राइजिंग एनजीओ एवं तरुण शर्मा जी द्वारा इन बच्चों को समय-समय पर हर जरूरी मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं। मौके पर योगीराज कृष्णा एकेडमी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हेड श्री राम चामलिंग राय (एशियन वूशु प्लेयर एवं कोच) एवं संगीत शिक्षक और फरीदाबाद के उभरते हुए संगीतकार श्री हरीश प्रजापति जी एवं आचमन रिकॉर्ड्स की पूरी टीम मौजूद रही।

No comments :

Leave a Reply