HEADLINES


More

फरीदाबाद के असावटी स्टेशन पर 45 मिनट रुकी रही ताज एक्सप्रेस, ब्रेक जाम होने से आग लग गई थी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के कोच नंबर D7 में उस वक्त खलबली मच गई, जब ब्रेक जाम होने से आग लग गई। फरीदाबाद से कुछ दूर आगे असावटी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर गैस सिलेंडर की मदद से तुरंत आग पर काबू पाया गया। इस बीच ट्रेन करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही और यात्री प्लेटफार्म पर नजर आए।

ट्रेन नंबर 04062 नई दिल्ली से चलकर झांसी जाती है। शनिवार सुबह 7:26 पर ट्रेन फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंची थी। उसके बाद अगला स्टॉपेज मथुरा स्टेशन था, लेकिन उससे पहले ही ट्रेन के गार्ड ने बल्लभगढ़ स्टेशन अधीक्षक को ब्रेक जाम होने की सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन बल्लभगढ़ से निकल चुकी थी


No comments :

Leave a Reply