HEADLINES


More

आदि कैलाश से सकुशल लोटे पसरीजा का मानव परिवार ने किया स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 26 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय" की कहावत को चरितार्थ करते हुए  अपनी मित्र मंडली के साथ आदि कैलाश की यात्रा पर गए मानव सेवा समिति के मुख्य सलाहकार प्रेम  पसरीजा सकुशल घर आ गए हैं। इससे उनके परिवार के साथ साथ उनके शुभचिंतकों व मानव परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली है और यात्रा के दौरान अचानक हुई बर्फबारी, वर्षा व भूस्खलन से पसरीजा सहित उनके अन्य 25 साथियों की जान बचाने के लिए देवों के देव महादेव का नमन करते हुए जांबाज सेना के भाइयों व हरिया


णा, उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट किया है। जिनके प्रयासों से ही आज पसरीजा सकुशल अपने घर आ गए हैं।मंगलवार को मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, चेयरमैन महिला सेल उषा किरण शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण आहूजा, दिनेश शर्मा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक राज राठी, रमा सरना, सलाहकार कमला वर्मा ने श्री पसरीजा के डीएलएफ सेक्टर 11 स्थित निवास पर जाकर उनको मिठाई खिलाकर, फूल माला व सम्मान पट्टिका  पहना कर स्वागत किया।  पसरीजा ने कहा है कि अचानक अाई विषम परिस्थिति से मुकाबला करके सकुशल घर आ जाना यह उनके किसी पुण्य कर्म का और समाज सेवा से मिली दुआओं से संभव हुआ है। सभी को अच्छे कर्म व जरूरतमंदों की हर संभव सहायता जरूर करनी चाहिए।

No comments :

Leave a Reply