HEADLINES


More

मॉर्निंग हेल्थ क्लब और जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने दिन की शुरूआत की एसओएस सीसीआई के बच्चों के साथ हैंडबॉल खेलकर

Posted by : pramod goyal on : Friday, 15 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। फरीदाबाद मॉर्निंग हेल्थ क्लब के मेंबर्स ने एसओएस चिल्डर्न विलेज होम में रह रहे बच्चों के साथ टाऊन पार्क में हैंडबॉल और पिट्ठू आदि खेलकर अपने दिन की शुरुआत की। एसओएस सीसीआई के इन बच्चों की होंसलाअफजाई के लिए जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव सहित एसडीएम बडख़ल पंकज सेतियानगर निगम बल्ल ागढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार यादवएसीपी मानेसर विनोद कुमारडिविजनल कमिश्रर के ओएसडी जितेन्द्र कुमारनिगम पार्षद दीपक यादवएयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर हरीचंद मान सहित फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब के मेंबर्स ने खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिया जिन्होंने स्वयं भी इन बच्चों के साथ हैंडबॉल और पिट्ठू आदि खेलकर बच्चों का उत्साहवद्र्वन किया।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि बच्चों को अपने घरों और मोबाईल-टीवी आदि से बाहर निकलकर अपने शरीर को फिट रखने के लिए शारीरिक रूप से खेले जाने वाले खेल खेलने चाहिए ताकि उनका पूर्ण रूप से शारीरिक विकास हो सके। इसी क्रम में फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब ने जो आज एसओएस चिल्डर्न विलेज होम के बच्चों के साथ हैंडबॉल आदि खेल खेला हैउससे शहर के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त विचार व्यक्त करते हुए जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि फरीदाबाद शहर दिलवालों का शहर हैइसलिए स भी को फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब से प्र्रेरणा लेकर बच्चों के साथ ऐसे खेल समय-समय पर खेलने चाहिएं। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि मोर्निंग हेल्थ क्लब के मे बर्स ने इन बच्चों के साथ खेलकूद कर आज जो मानसिक रूप से अपनेपन का अहसास कराया हैवो वास्तव में काबिलेतारीफ है। ये बच्चे देश की धरोहर हैजिन्हें आज आप लोगों की जरूरत है।

बता दें कि एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया की अगुवाई में आज फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब के साथ मिलकर एसओएस चिल्डर्न विलेज होम के बच्चों के साथ सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में हैंडबॉल और पिट्ठू आदि खेल का खेला गया।

फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित इस हैंडबॉल के खेल में उत्साहवद्र्वन किया। इस अवसर पर मॉर्निंग हेल्थ क्लब के मे बर्स ने इन बच्चों के खाने-पीने और उनकी जरूरत की चीजें भी भेंट की और भविष्य में भी हर प्रकार की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मॉर्निंग हेल्थ क्लब के अजय नरवतजितेंद्र चौधरीदीपक पूरीविजय शर्मानवीन गुप्ताउज्ज्वलदीपक मेंदीरत्तासुरेश शर्माजतिन चौहानसुरेन्द्र डुडीकमल चौधरीसंजय शर्माराजेन्द्र मेंदीरत्तापवन मिगलानीराजेश यादवहरीश बाटला आदि मेंबर्स भी मौजूद थे जिन्होंने हैंडबॉल आदि के खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार यादव और अधिकारी वर्ग द्वारा ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहनेसेनेटाईजेशनसाफ-सफाई रखनेशहर को पोलोथीन मुक्त करनेरोड़ से टी तथा शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश भी दिया गया।


No comments :

Leave a Reply