HEADLINES


More

बरसात से खेतों में खड़ी तैयार फसल भीगी, वहीं मंडी में ब्रिकी के लिए आई फसल भी भीग गई

Posted by : pramod goyal on : Monday 18 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 अंबाला. बदलते मौसम की पहली बरसात (Rain) के कारण किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है. बरसात से जहां एक ओर खेतों में खड़ी तैयार फसल भीगी, तो वहीं मंडी में ब्रिकी के लिए आई फसल भी भीग गई. अपनी फसल को यूं इस तरह बरसात में भीगा देख किसान (Farmers) परेशान हो गया. वहीं, सरकार द्वारा खरीदा गया धान जो बोरियों में भर कर रखा हुआ था वो भी भीग गया. मंडी के सचिव के मुताबिक, मंडियों में बोरियों में भरकर रखा हुआ धान के रखरखाव की जिम्मेवारी आढती की है. छावनी की अनाज मंडी (Anaj Mandi) में रविवार को अराइवल कम होने के कारण लिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है.


वहीं, धान बेचने आए किसान ने बताया की सरकार ने शेड किसानों के लिए बनाए हैं, परंतु इसके नीचे सरकार द्वारा खरीदा गया धान रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें मजबूरन अपने धान को खुले में सुखाना पड़ता है. आज की बरसात में हमारा सारा धान जो सूखने के लिए डाला गया था भीग गया और हमारा काफी नुकसान हुआ है. इसका कारण सरकार की लेट खरीदारी शुरू करना है जिसका खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है. यदि सरकार समय पर धान की खरीद शुरू कर देता तो किसानों को फायदा होता.


No comments :

Leave a Reply