HEADLINES


More

किसानों ने यूपी, पंजाब-हरियाणा में कई जगहों पर ट्रेनें रोकीं, देश में करीब 160 ट्रेनें प्रभावित

Posted by : pramod goyal on : Monday 18 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 रोहतक: 

किसानों के रेल रोको आंदोलन (RAIL ROKO) का व्यापक असर हुआ. किसान आंदोलन से देश भर में करीब 160  ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे की जानकारी में कहा गया है कि  कुल 184 लोकेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास आंदोलन किया.  63 ट्रेनों को मंजिल से पह


ले रोका गया जबकि 43 ट्रेन कैंसल की गईं जबकि 1 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया. 50 ट्रेन को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया. 7 ज़ोन में किसानों ने ज्यादा प्रदर्शन किया, इसमें नॉर्दर्न ज़ोन  के 157 लोकेशन, NWR ज़ोन (जयपुर)  के16 लोकेशन, NER zone (गोरखपुर) के 3 लोकेशन, NFR zone के 2 लोकेशन, Eastern zone का 1 लोकेशन, WCR zone के 2 लोकेशन शामिल रहे. NCR के तीन लोकेशन पर किसानों के प्रदर्शन का असर दिखा.

No comments :

Leave a Reply