HEADLINES


More

सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान पद के लिए जितेंद्र चौहान, रामदास चिंडालिया व महेश मंगू ने अपने नामांकन दाखिल किए

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

  फरीदाबाद, 7 अक्टूबर। अखिल भारतीय सफाई मजूदर संघ की शाखा नगर निगम सफाई

मजदूर यूनियन के प्रधान पद के लिए जितेंद्र राजपूत चौहान, रामदास
चिंडालिया व महेश मंगू ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। आगामी 16 अक्टूबर
को मतदान द्वारा होगा चुनाव। नगर निगम सफाई कर्मचारियों के होने वाले
चुनाव में कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बनता था तीनों ही प्रत्याशियों
के समर्थक ढोल बाजे और जयकारों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए
बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय पर पहुंचे जहां चुनाव
अधिकारी राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, चुनाव अधिकारी नानक चंद
खेरालिया के समक्ष जाकर यूनियन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सुनील तमोली, चतर सिंह, सतबीर शास्त्री,
मामचंद छजलाना, धर्मेन्द्र उज्जैनवाल, राजेंद्र चिंडालिया, राजू
मंढोतिया, नरेश वेद्य, हरिचंद, विजयपाल तथा रामभूल आदि उपस्थित रहे।
        अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पूर्व पदाधिकारी सुनील कंडेरा ने कहा कि


चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिसूचना जारी कर वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है
वोटर लिस्ट में गलती सुधारने के लिए 9 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में आपत्ति
दर्ज कराने का समय निश्चित किया गया है तथा फाइनल वोटर लिस्ट 11 अक्टूबर
को जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संघ के संविधान के अनुसार संघ का
सदस्य ही चुनाव लडऩे और मतदान करने का अधिकारी होगा। 8 अक्टूबर को प्रात:
9 बजे से दोपहर 1बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय तय किया गया है। 8
अक्टूबर को ही दोपहर 2 बजे चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे और 16 अक्टूबर
को एनआईटी कार्यालय में 3 बूथ तथा ओल्ड फरीदाबाद मैं 2 बूथ व बल्लभगढ़
में भी 2 बूथ बनाए गए हैं। जिसकी अनुमति निगम आयुक्त से ले ली गई है।
मतदान का समय प्रात: 8 से साय 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान के
बाद तुरंत मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

No comments :

Leave a Reply