HEADLINES


More

मेनका और वरुण गांधी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए गए, लखीमपुर खीरी मामले में किया था ट्वीट

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्‍ली : 

वरुण गांधी (Varun Gandhi)और उनकी मां मेन


का गांधी (Maneka Gandhi)को  भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया है. यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में वरुण गांधी  के लगातार ट्वीट के बाद संभवत: यह कदम उठाया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद ने लखीमपुर घटना को लेकर लगातार ट्वीट किए थे और किसानों को निशाना बनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी. हालांकि पार्टी सूत्रों की ओर से कहा गया है कि इस तरह के बदलाव 'रूटीन एक्‍ससाइज' है.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था. गुरुवार को उन्होंने इस घटना का एक दूसरा वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो, पहले वाले वीडियो से बेहतर क्वालिटी का है. इसमें घटनाक्रम ज्यादा साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है (एनडीटीवी इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता). लखीमपुर खीरी की हिंसा की घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी, जिसमें चार किसान थे. हिंसा तब हुई थी, जब एक काली SUV प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को रौंदते हुए निकल गई थी. वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए गुरुवार को लिखा था कहा कि निर्दोष किसानों का खून बहाने वालों का न्याय करना होगा.

No comments :

Leave a Reply