HEADLINES


More

6th जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता 2021 का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल में कराया गया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 31 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः वुशु अमेचर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा 6th जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता 2021 का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल सैक्टर 9 में कराया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल एवं एकेडिमयों से लगभग 150 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगि


ता में सब जूनियर ब्वॉय 20 कि.ग्रा. भार वर्ग में सार्थक शर्मा ने गोल्ड मैडल कार्तिक ने सिल्वर मैडल व गौरव व माया कुमार ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। 24 किग्रां.भार वर्ग में बीर वाधवा ने गोल्ड व अयान चौधरी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। 28 कि ग्रा भार में विशांत भाटी ने गोल्ड, तेजस गोयल ने सिल्वर तथा अंशित गर्ग व अंश कालडा ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया।लडको में सब जुनियर 48 कि ग्रां भार वर्ग में दक्ष ने गोल्ड,अथर्व भारद्वाज ने सिल्वर व हर्ष चौहान ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। 60 किग्रा. भार वर्ग में निखिल शर्मा ने गोल्ड, चिन्मय गोयल ने सिल्वर व अवनिश व भव्य ने ब्रांज मैडल हासिल किया।

सब जूनियर गर्ल्स 28 किग्रा. भार वर्ग में आस्था सैनी ने गोल्ड मैडल हासिल किया। 32 किग्रा भार वर्ग में दिव्यांशी ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। 45 कि ग्रा. भार वर्ग में निशी सैनी ने गौल्ड, यशिका वर्मा ने सिल्वर,और श्रव्या ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। 
स्पेशल गेस्ट,एमटीसी इस्पात प्रा.लि. के डायरेक्टर पी.एल.गुप्ता,भाजपा ओबीसी मोर्चा मेवला मंडल के महामंत्री मनोज भडाना ,योगेश अग्रवाल,यश आनंद व देवेंद्र आदि ने  संयुक्त रूप से सभी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया और सभी को पारितोषिक वितरित किये।
इस मौके पर महासचिव राम भंडारी, उपप्रधान वुशु एसोसिएशन फरीदाबाद सुनील राजपूत ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार जताया और कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने काफी अच्छा खेल खेला है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोच संतोष थापा, आमिर खान,कामिनी,दिव्या,सुनील दत्त,धर्मेन्द्र, राम राय व गणेश राजपूत सहित अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments :

Leave a Reply