HEADLINES


More

नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 को रद्द करवाने की मांग को लेकर पहली नवम्बर को देश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 3 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,3 अक्टूबर। नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 को रद्द करवाने की मांग को लेकर पहली नवम्बर को देश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। यह निर्णय स्कूल टीचर फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसटीएफ आई) की मेगपाई टूरिस्ट काम्प्लेक्स में संपन्न हुई आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता की अध्यक्षता फैडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षक नेत्री संयुक्ता ने की। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मेजबानी में आयोजित इस बैठक में विभिन्न राज्यों से शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। स्कूल टीचर फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सीएन भारती ने वर्तमान परिस्थितियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की और भावी आंदोलन के कार्यक्रमों के प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिन्हें व्यापक विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से पारित किया गया।


स्कूल टीचर फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सीएन भारती ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुद्दों को लेकर अक्टूबर व नवंबर माह में विशेष जन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में ऑनलाइन शिक्षा व शिक्षा के पाठ्यक्रम में अवैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विरोध किया जाएगा। छात्रों के अधिकारों और परिलाभों के मुद्दों को चिह्नित किया जाएगा। इन सम्मेलनों में संविदा,अस्थाई तथा अल्प वेतनभोगी शिक्षकों के मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा और इनके अलावा शिक्षकों के राज्यस्तरीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर को देश भर में विरोध दिवस मनाया जाएगा और जिला मुख्यालयों पर विशाल विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा और जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्यस्तरीय वैबीनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन वैबीनार में "बालिकाओं का उत्पीड़न बंद करो" विषय पर विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों में महिला शिक्षकों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे और महिला अधिकारों के पक्ष में 10 दिसंबर को "मानव अधिकार दिवस" मनाया जाएगा। इसी प्रकार सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन 3 जनवरी, 2022 को "महिला शिक्षक दिवस"के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में स्कूल टीचर फैडरेशन ऑफ इंडिया का आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन 14, 15,16 मई, 2022 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित करने का निर्णय लिया किया गया। 

बैठक को स्कूल टीचर फैडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त महासचिव के.सी. हरीकृष्णन (केरल), कोषाध्यक्ष पी.सी. मोहंती(उड़िसा), उपप्रधान महावीर सिंह सिहाग (राजस्थान), रवि चावा (तेलंगाना), एस.माइल (तमिलनाडु), के. बदरूनिशा कनवीनर, एन.एफ.डब्ल्यू.टी., शंकर  ए.मयावन, डॉक्टर पैट्रिक, शिवा श्री रमेश, शिवराजन (केरला), वेणुगोपालन, साफी, नगेंद्र सिंह (बिहार), हरजीत सिंह (पंजाब), हरि सिंह (जम्मू एंड कश्मीर) आदि ने भाग लिया।            हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की फरीदाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष भीम सिंह के नेतृत्व में बैठक के सफल आयोजन के लिए बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

No comments :

Leave a Reply