HEADLINES


More

आईपा के सरकारी शिक्षा बचाओ अभियान को मिली सफलता,106 जर्जर कमरों की जगह बनेगें नए कमरे

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 27 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन आईपा के सरकारी शिक्षा बचाओ अभियान को एक और   सफलता मिली है। मौलिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला की ओर से हरियाणा के  10 जिलों में प्राथमिक स्कूलों के जर्जर कमरों की जगह नए कमरों का निर्माण कराने के 19 करोड़ 70 लाख का बजट मंजूर किया गया है जिसमें से 11करोड़ 85 लाख की राशि फरीदाबाद जिले के लिए मंजूर की गई है जिससे 16 प्राइमरी स्कूलों के 106 जर्जर कमरों की जगह नए कमरों का निर्माण कराया जाएगा। यहां बता दें कि इससे पहले आई


पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट अशोक अग्रवाल द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों की कंडम व जर्जर हो चुकी बिल्डिंग व कमरों को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में डाली गई जनहित याचिका के असर से ही फरीदाबाद के तिगांव,अनंगपुर, फरीदपुर, मोहना, गोच्छी, के स्कूलों में तीन चार मंजिला आधुनिक हाईटेक स्कूल बिल्डिंग बन रही है। मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लाबां व आईपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बी एस विरदी ने अशोक अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि मंच के इस प्रयास में वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत जिला परियोजना  समन्वय समग्र शिक्षा आनंद सिंह की भूमिका भी सराहनीय है जो इस पुण्य कार्य में पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। कैलाश शर्मा ने कहा है कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार वर्तमान में बल्लमगढ़ ब्लॉक के 29 सरकारी स्कूलों के 137 कमरे व फरीदाबाद ब्लॉक में 54 स्कूलों के 317 कमरे कुल 454 कमरे कंडम व जर्जर हैं। अभी भी 348 कमरे बचे हैं जिनकी जगह नए कमरों का निर्माण होना है। इसके लिए आइपा की ओर से अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों की कंडम व जर्जर हो चुकी बिल्डिंग व कमरों की जगह शीघ्र ही नई बिल्डिंग व कमरे बनवाने की मांग की है। अग्रवाल ने कहा है कि अगर दिसंबर तक आईपा की मांग पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो इस विषय पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित जनहित याचिका की अगली तारीख जनवरी 2022 में फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के जर्जर हो चुके कमरों का मुद्दा उठाया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply