फरीदाबाद में सड़को पर जमा गन्दा पानी और गंदगी के ढेर बिमारिओं को न्योता दे रहे है। बरसाती पानी के साथ नालों का गंदा पानी सड़को पर जमा है और ऊपर से जगह जगह सड़को के किनारे गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिससे इस मौसम में मच्छरों के बढ़ने से मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ गया है। शहर में कूड़ा उठाने और उसे डम्प करने की जिम्मेदारी ईको ग्रीन कंपनी की है। लेकिन यह कंपनी अपनी ड्यूटी कितनी ईमानदारी से निभा रही है, इसकी एक बानगी फरीदाबाद में जगह जगह जमा कूड़े और गंदगी के ढेर है। इतना ही नहीं ईको ग्रीन की गाड़िया जहां कूड़ा डंप करती है, वहाँ सड़क पर खुले स्थान पर ही डाला जाता है। बाई पास रोड पर खुले में चल रहे डंपिंग स्टेशन के चलते गंदगी की इतनी दूर तक बदबू आती है , आने जाने वाले लोगो को मुहु ढाप कर चलना पड़ता है। निगम अधिकारी इससे बेखबर है और स्वास्थय विभाग लापरवाह बना हुआ है। अगर यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में फरीदाबाद के हालात भी उत्तर प्रदेश की तरह ही हो जायँगे। हथीन के चिल्ली गांव में रहस्मय बुखार पहले ही फ़ैल चुका है।
फरीदाबाद में सड़को पर जमा गन्दा पानी और गंदगी के ढेर दे रहे है बिमारिओं को न्योता
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 13 September 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :