HEADLINES


More

ठोस कूड़ा प्रबंधन में कोई कोताही न बरतें : नगराधीश पुलकित मल्होत्रा

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,13 सितम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम नगराधीश पुलकित मल्होत्रा ने आज सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणरुरबन मिशनमनरेगा स्कीम के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों की साइटो का दौरा कर समीक्षा की।

   उन्होने कहा कि उपायुक्त जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है कि जिला की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ठोस कचरा प्रबधंन शैड का निर्माण हो तथा डोर टू डोर कूडा़ कलैक्शन हो और उसके प्रबधंन की प्रक्रिया अम्ल में लाई जाए ताकि जिला फरीदाबाद पूरा ग्रामीण क्षेत्र पूर्ण रुप से साफ स्वच्छ हो और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में जिला उत्तम रैंक प्राप्त हो सके।

   उन्होंने ग्राम पंचायत भुआपुरभैंसरावलीतिगांवजुन्हैडादयालपुर व सुनपेड में करवाए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करके समीक्षा की।

  सीईओ जिला परिषद पुलकित मल्होत्रा ने ग्राम पंचायत भुआपुर मे रुरबन मिशन के तहत बनाए गए आगंनबाडी केन्द्र व व्यायाम शाला और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत भैंसरावली तिगांवजुन्हैडादयालपुर में बनाई गई ठोस कचरा प्रबन्धन युनिट का निरीक्षण किया।

 तत्पश्चात उन्होंने खण्ड कार्यालयो के माध्यम से ग्राम पंचायतो में करवाए जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन और उसके प्रबधंन के कार्यो की समीक्षा की। गांव दयालपुर में बनाए गये थ्री पौंड स्स्टिम इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत सुनपेड में मनरेगा स्कीम के तहत बनाए जा रहे पार्क के कार्य के बारे मे मौके पर जाकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीईओ जिला परिषद ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

  इस दौरान धर्मबीरप्रोजेक्ट इंजीनयरनिर्माण केन्द्रउपेन्द्र सिहं डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणकृष्ण कुमार एबीपीओ मनरेगा मुख्य रुप से उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply