महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित गणेश पार्क में मनाया जा रहा है . मंडल द्वारा 11 सितम्बर प्रातः 11 बजे से पोधा रोपड़ का कार्यक्रम किया गया . जिसमे पीपल , नीम , बरगद , अशोका के पोधे लगाये गए और मंडल के सभी सदस्यों ने पोधो की प्रति दिन देख भाल करने का प्रण लिया . दोपहर प्रान्त 2 बजे से सत्यनारायण महापूजा का आयोजन किया गया . गणपति बप्पा की आरती के बाद सांय 7 बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया . जिसमे सभी भक्तजनों को हलवा , पूरी एव आलू की सब्जी का वितरण किया गया . कार्यक्रम में मंडल के प्रवीन राठोड , लक्ष्मण पांचाल , यशवंत पांचाल , उदेभान , ललित पांचाल , सागर कुलाकरणी , विलास पांचाल , तनवी , सुरेखा , श्रेयस , भावना पांचाल , सागर कक्कर एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे . मंडल द्वारा 12 सितम्बर को गणपति बाप्पा की विसर्जन यात्रा का आयोजन किया गया . यात्रा उत्सव स्थल से शुरू होकर एन.आई.टी. 5 से होते हुए मंझावली यमुना तट पर पहुची जहा सभी भक्तजनों ने बप्पा को नम आँखों से विदाई दी एवं सभी ने बप्पा से बस यही प्रार्थना की अगले वर्ष जल्दी आइये हम सभी आपका इंतजार करंगे और बप्पा की विदाई के बाद गणेश उत्सव का समापन हुआ .
गणपति बाप्पा की विसर्जन यात्रा का आयोजन किया गया
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday, 12 September 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :