HEADLINES


More

मानव सेवा समिति की बनेगी मजबूत खेल टीम, खेल सेल की मीटिंग में लिए गए कई निर्णय

Posted by : pramod goyal on : Sunday 26 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 मानव सेवा समिति खेल सेल की रविवार को एक मीटिंग संयोजक खेल सेल आनंद गुप्ता की अध्यक्षता में विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें मानव  परिवार के युवाओं को बैडमिंटन, टेबल टेनिस व किक्रेट खेल के प्रति आकर्षित करने, मानव परिवार की एक मजबूत खेल टीम बनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक आनन्द गुप्ता व एमएसएस युवा मंडल के संयोजक संदीप राठी ने कहा है कि 2 व 3 अक्टूबर को बैडमिंटन, टेबल टेनिस व किक्रेट खेल खेलने वाले मानव परिवार के सदस्यों का अभ्यास मैच विद्या मंदिर खेल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा उसमें चयनित खिलाड़ियों को पूरे अक्टूबर माह में खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा और नवंबर महीने में फ्रेंडली मैच खेले जाएंगे। आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, चेयरमैन  प्रोजेक्ट अमर बंसल,        एमएमएस प्रभारी तिगांव विधानसभा पवन अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, संयोजक स्वास्थ्य सेल प्रदीप टिबड़ेबाल, युवा सदस्य, संदीप राठी, संदीप अग्रवाल, जितिन गौड़, सौरभ बजाज मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply