HEADLINES


More

प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण के रूक हुए कार्य को लेकर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 26 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद


। पिछले दो माह से बहुचर्चित प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण के रूक हुए कार्य को लेकर आज अनशनकारी बाबा रामकेवल ने प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा को उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं.टिपरचंद शर्मा भी मौजूद थे।

ज्ञापन देते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने बताया कि परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा को अवगत कराया कि बहुचर्चित प्याली हार्डवेयर सडक़ निर्माण पिछले दो माह से रोका हुआ है। इस सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ आपने तथा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा किया गया था। जिसमें इस सडक़ का निर्माण ठेकेदार द्वारा 3 माह के अंदर अंदर किया जाना था परंतु आज 6 माह होने जा रहे हैं और सडक़ का थोड़ा सा ही कार्य हुआ है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों को भारी परेशानी हो रही है और सरकार की छवि निगम के अधिकारी खराब करवाने का काम कर रहे हैं। बाबा रामकेवल ने कहा कि सडक़ निर्माण संबंधी सभी रुकावटों को जल्द से जल्द समाप्त करवा कर इसका निर्माण शुरू करवाएं ताकि लोगों को फायदा हो सके।
जिस पर परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा व टिप्पर चंद शर्मा बाबा रामकेवल के ज्ञापन को पढ़ा और तुरन्त फोन मिलवाकर सडक़ निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार व एक्सईएन जीपी वधवा से बात की। श्री वधवा परिवहन मंत्री श्री शर्मा को बताया ऑनलाईन परमिशन न मिलने के कारण सडक़ निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की पेमेंट नही हो पाई है। जिस पर परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने काफी नाराजगी जताते हुए कहा कि मुझे नही पता सडक़ का काम आज शाम को चालू नही हुआ तो निगम अधिकारियों व ठेकेदार पर विभागीय कार्यवाही होगी। ऑन लाइन परमिशन अब तक क्यों नही ली अभी मैं स्वयं सडक़ पर जा रहा हूं। जिसके कुछ देर बाद ही ठेकेदार ने सडक़ निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। मौके पर ठेकेदार ने सरिया व अन्य सामान पुन: पहुंचाना शुरू कर दिया है। 
अनशनकारी बाबा रामकेवल ने सडक़ निर्माण तुरन्त शुरू करवाने पर परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं.टिपरचंद शर्मा का भी आभार जताते हुए शहर की अन्य सडक़ों के मरम्मत कार्य का अनुरोध भी किया। जिस पर मंत्री श्री शर्मा ने बरसात समाप्त होते ही सभी सडक़ों की मरम्मत युद्ध स्तर पर करवाने की बात कही।

No comments :

Leave a Reply