फरीदाबाद, 5 सितंबर। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु गोछि, सुंदर नगर, नंगला इंक्लेव पर आयोजित होने वाले कॅरोना वैक्सीनेशन कैंप के लगवाए जाने से इन सहित सम्बंधित क्षेत्रो में कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव में कमी आई है। यह विचार केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री, कृष्णपाल गुर्जर ने आज विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प के निरीक्षण के अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आमजन के बीच जागरूकता का ही परिणाम है कि आज कॅरोना के केस दिनों- दिन कम होते जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आमजन के सहयोग से करोना वैक्सीनेशन के अभियानों को सफल बना कर ही कॅरोना को आमजन से दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर कैम्पो में करोना वैक्सीनेशन लगवाने आए लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके लिए स्थानीय लोगों का यथासंभव यथा सहयोग सदैव अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आसपास के क्षेत्रों में कॅरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं । यह एक सराहनीय कदम है। इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेकर सामाजिक अभियान में सहयोग देना चाहिए। ताकि सभी के सहयोग से करोना महामारी के प्रभाव को समय रहते कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी पहली डोज लगवा ली है और जिनकी दूसरी डोज पेंडिंग है, वह समय रहते अपनी दूसरी डोज लगवा ले और जिन्होंने अभी तक कोई भी डोज नहीं लगाई है वे पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करे ताकि कोरोना महामारी के प्रभाव को मिलकर कम किया जा सके। इस अवसर पर पार्षद महेंद्र भड़ाना, नरेन्द्र अग्रवाल, कविंद्र भड़ाना, दीपक कुमार, बिल्लू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आमजन के सहयोग से सफल हो रहे हैं करोना वैक्सीनेशन शिविर : कृष्ण पाल गुर्जर
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday, 5 September 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :