HEADLINES


More

पानी - पानी हुआ फरीदाबाद, सड़को पर भारी जलभराव बना मुसीबत का सबब

Posted by : pramod goyal on : Saturday 11 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। लगातार हो रही बारिश के चलते पूरा फरीदाबाद पानी - पानी  हो गया है।  सड़को पर भारी जलभराव लोगों की मुसीबत का सबब बन गया है। सरकार और प्रसाशन के सभी दावे बरसात में धुल गए है। पानी निकासी का कोई समुचित प्रावधान न होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही पूरा फरीदाबाद जलमग्न हो जाता है। जिससे आवागमन प्रभावित होता है और आम जन अपने काम धन्धे पर नहीं पहुंच पाते है। सड़क हादसे भी इसके कारण बढ़ जाते है।  टूटी हुई सड़के और उन पर जमा कई कई फुट पानी सड़क हादसों को न्योता देता रहता है। लेकिन इससे ना अधिकारिओ को कोई सरोकार है और न ही जनप्रतिनिधियों को चिंता है। कॉलोनियों से लेकर पाश सेक्टरों में सभी जगह ऐसा ही आलम है।  वैसे तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सूचि में है, लेकिन हालत किसी कसबे से भी बदतर है।  यह हाल तो तब है, जब यहाँ से केंद्र और राज्य दोनों में मंत्री पद पर विराजमान है। 


No comments :

Leave a Reply