HEADLINES


More

हरियाणा में 20 सितंबर से खुलेंगे पहली से तीसरी तक के स्‍कूल

Posted by : pramod goyal on : Friday 17 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने कोरोना का असर कम होने के बाद पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के स्‍कूल खोलने का फैसला किया है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हम 20 सितंबर से पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के स्कूलों को खोलने जा रहे हैं. बच्चों को कक्षा में बैठने की अनुमति तब मिलेगी, जब उनके पास माता-पिता से लिखित तौर पर स्कूल आने की अनुमति होगी. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि अब तक हमारे 70 फीसद शिक्षकों का वैक्सीनेशन हो गया है.


बता दें कि इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने 1 अक्टूबर से पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के स्‍कूल शुरू करने की बात कही थी, लेकिन अब फैसला बदल दिया है. वहीं, मंत्री ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक कक्षाएं लगेंगी. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं लेने का भी विकल्‍प रखा गया है


No comments :

Leave a Reply