HEADLINES


More

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्कूलों की सांस्कृतिक टीमों ने की रिर्हसल

Posted by : pramod goyal on : Monday 9 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 9 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम की कमेटी के संयुक्त अभियान में आज सोमवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू की गई।

जिला स्तरीय 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को


हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए स्थानीय खेल परिसर में सांस्कृतिक टीमों,  मार्च पास्ट की स्लामी की रिहर्सल शुरू कर दी गई है।

 स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों में राजकीय  गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नंबर- 3 की छात्राओं द्वारा  "देशों में देश भारतभारत में हरियाणा"राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं द्वारा 'खेल कूद पढयों मेले में'', गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-5 की छात्राओं द्वारा "आयो रे आयो मारो ढोलना" राजकीय मॉडल स्कूल सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों द्वारा "तेरी मिट्टी में मिल जावा" और सिरोधी साईं बाबा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा 100 रागनीयों का सजा एक भारत का एक राग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल आयोजित की गई।

  इसी प्रकार हरियाणा पुलिस के परेड कमांडर पुरुष के पीएसआई सुरेंद्र सिंहमहिला विंग की पीएसआई ममताहरियाणा पुलिस के जवान पीएसआई विजेंद्र सिंह के नेतृत्व मेंभारत स्काउट स्काउट गाइड पुरुष में विश्वजीतमहिला में पिंकीहिंदुस्तान स्काउट गाइड के सचिन के नेतृत्व में, 51 एंबुलेंस के लिए विकासप्रजातंत्र के प्रहरी के रवि के नेतृत्व में पूर्वाअभ्यास किया गया। इसके अलावा योगा  का पूर्वाभ्यास स्थानीय खेल परिसर में किया गया।

No comments :

Leave a Reply