HEADLINES


More

कराटे प्रतियोगिता में फिटनेशन एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन ने पहला स्थान प्राप्त किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 9 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 कल सेक्टर 50 डबुआ कॉलोनी भोजपुरी अवधी समाज में फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा चौथा फिटनेशन मार्शल आर्ट एसोसिएशन कप कराटे चैंपियनशिप करवाई जिसके आयोजक संस्था के संस्थापक महासचिव नासिर हुसैन चेयरमैन राकेश खटाना, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद वार्ष्णेय ने किया जिस की ओपनिंग बतौर मुख्य अतिथि विधायक नीरज शर्मा, पंकज शर्मा ने इस प्रतियोगिता में कई स्कूल और एकेडमी ने भाग लिया जिसमें फिटनेशन मार्शल आर्ट एसोसिएशन की टीम गोजू र्यू कराटे होम फरीदाबाद, स्पोर्ट्स


कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद, सरावत स्पोर्ट्स सेंटर दिल्ली, इकरा पब्लिक स्कूल, ओ जी के स्कूल दिल्ली,  मेव एकेडमी मधलपुर, टी एम् पब्लिक स्कूल, सरकारी स्कूल करनेरा, से कई बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में फिटनेशन एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन ने पहला स्थान प्राप्त किया, शोतोकान कराटे सेंटर फरीदाबाद में दूसरा स्थान प्राप्त किया ,और शरावत स्पोर्ट सेंटर दिल्ली, ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इस प्रोग्राम में फिटनेस एंड  संस्थापक व महासचिव नासिर हुसैन ने चीफ गेस्ट मुख्य अतिथि नीरज शर्मा पंकज शर्मा, कैप्टन मनोज,  मार्शल आर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश खटाना जी,चीफ टेक्निकल एंड इंटरनेशनल रेफरी मास्टर गंगेश तिवारी, सचिन, स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान सलमान अली को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और अपने गुरु राज सिंह जोड़ान, अमृत सिंह तोमर, को गले में नोटों का हार डालकर और पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और सभी कोचों को जैसे देवेंद्र दिल्ली, अजीत सिंह, नितेश, संदीप पांचाल, अमरेश सिंह तोमर,,आकाश, रोहित सिंह, राजू शर्मा , सलमान अली, राहुल सरावत दिल्लीz, ऋषि, संदीप भारद्वाज, सुधीर कुमार फिसान खान, विख्यात, आकर्ष  इन सभी कोचों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कैप्टन मनोज, चीफ टेक्निकल एंड इंटरनेशनल रेफरी मास्टर गंगेश तिवारी, अवड़ेश ने बच्चो को मेडल पहना कर सम्मान किया जिसमें लड़कियों में अपने अपने आयु वर्ग व वजन में वर्षा,आकांक्षा,मानवी,भूमि, शिवानी,भावना,सुनीता,जिज्ञासा,मेघना,ने गोल्ड मेडल जीता और मिशेल,पावनी झा,मिष्का, तरणनुम, राखी,मुस्कान,सोनम,ने सिल्वर मेडल जीता और खुशी,प्रांजल,पूर्वी,ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसी प्रकार लडको में अनुराग, समक्स,सोबित,परवीन,उदय नागर,ने गोल्ड मेडल जीता और भविष्य, दीपक सैनी,साहिल नागर,ने सिल्वर मेडल जीता और अली, अशिम, फरहान,ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

No comments :

Leave a Reply