HEADLINES


More

फरीदाबाद को हरा-भरा बनाने के लिए एफएमडीए ने शुरू किया जन आंदोलन : डॉ. गरिमा मित्तल

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 10 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 10 अगस्त। फरीदाबाद महा‌नगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा फरीदाबाद जिला में पर्यावरण संरक्षणस्वच्छ वातावरण व हरियाली बढ़ाने को एक जन आंदोलन के रूप में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एफएमडीए के इस जन आंदोलन में जिला के लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है और पर्यावरण संरक्षण के इस जन आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का आह्वान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला में विभिन्न खाली पड़ने स्थानों व खासकर खोरी क्षेत्र में खाली करवाई गई वन भूमि में पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने को विशेष रूप से शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ जो भी व्यक्ति जुड़ना चाहता है उसके लिए 01140844855 टेलीफोन नंबर आरक्षित किया गया है। अभियान में शामिल होने के लिए किसी भी व्यक्ति को इस नंबर पर मिस कॉल देनी होगी। इसके बाद एफएमडीए के अधिकारी उनसे स्वयं संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़ने वाले व्यक्ति श्रमदानआर्थिक सहायतापौधो का दानखाली पड़े स्थानों को गोद लेने सहित इस तरह के कार्यों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में व्यक्ति विशेष के साथ-साथ अलग-अलग ग्रुप भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने फरीदाबाद जिला के प्रत्येक व्यक्ति को पुनः फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।


No comments :

Leave a Reply