HEADLINES


More

हरियाणा सरकार ने रद्द की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 19 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//

 ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में गुरुवार को महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में शिक्षकों और छात्रों ने विभिन्न संगठनों के साथ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में करीब 1 हजार लोग शामिल हुए। प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-2 से शुरू कर वीसी कार्यालय तक किया गया। करीब 1 घंटे तक यह प्रदर्शन चला। इसके बाद सरकार की ओर से पॉलिसी को रद्द करने का लिखित आदेश जारी किया गए। मांग पूरी होने के बाद बाद संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया और कर्मचारियों की मांग मानने पर हरियाणा सरकार को धन्यवाद दिया।

हरियाणा सरकार की ओर से 4, 11 और 13 अगस्त को प्रदेश भर में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए थे। आदेशों के बाद MDU में विभिन्न संगठनों में एकजुट होकर 6 अगस्त को कार्यकारिणी मीटिंग की। जिसमें 10 अगस्त को मीटिंग करने का प्रस्ताव पास किया। 10 अगस्त को फिर से मीटिंग कर 11 और 12 अगस्त को काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। 13 अगस्त को पेन डाउन स्ट्राइक की गई। 16 अगस्त को वर्क सस्पेंड किया गया। 17 और 18 अगस्त को जन जागरण अभियान चलाकर 19 अगस्त को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया गया। 19 अगस्त को 1 हजार की संख्या में संगठन से जुड़े लोग जुटे और प्रदर्शन किया। जिसके बाद सरकार को महज 15 ही दिन में अपना यह फैसला वापस लेना पड़ा।


No comments :

Leave a Reply